सक्षमता परीक्षा : नौवीं-10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द, अब 25 जुलाई को होगी

तकनीकी समस्या आने के कारण प्रश्न नहीं खुला, जिसकी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है

By ANURAG PRADHAN | July 23, 2025 9:34 PM
an image

संवाददाता, पटना सक्षमता परीक्षा तृतीय की बुधवार से शुरुआत हुई. पहले दिन दूसरी पाली में हुई कक्षा नौवीं व 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. तकनीकी समस्या आने के कारण प्रश्न नहीं खुला, जिसकी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. अब इस विषय की परीक्षा 25 जुलाई को दूसरी पाली में ली जायेगी. परीक्षा का आयोजन आदर्श परीक्षा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय बिहार बोर्ड में होगा. दरअसल दो पालियों में हुई इस परीक्षा में दूसरी पाली में कक्षा नौवीं व 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों का तकनीकी समस्या के कारण सामाजिक विज्ञान विषय का ही प्रश्नपत्र नहीं खुला. 150 अंकों की परीक्षा में इस विषय के शिक्षकों ने 30 अंकों की भाषा और 40 अंकों की जनरल स्ट्डीज की परीक्षा तो दे दी, लेकिन 80 अंकों के प्रश्न जो सामाजिक विज्ञान से पूछे जाने थे, उसमें प्रश्न नहीं खुलने की वजह से शामिल नहीं हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version