काम जल्द शुरू करने का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि कजरा सौर परियोजना को हर हाल में 30 सितंबर 2025 तक शत-प्रतिशत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ पूरा कर लिया जाए. इसके अलावा उन्होंने 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में कुल 500 मेगावाट प्रति घंटा क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश जारी किया है.
नवंबर 2025 से पहले होगा इस परियोजना का काम
इस दौरान उन्होंने फुलवरिया स्थित फ्लोटिंग सोलर परियोजना को नवंबर 2025 से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. राज्य के विभिन्न तालाबों और नहरों के किनारे सोलर प्लांट लगाने के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम से समन्वय स्थापित कर एजेंसी के चयन और क्रियान्वयन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने को कहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ठोस कार्ययोजना पर भी चर्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य की क्षमता को विकसित करने के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बैठक कर ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर भी गहन चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब 70 साल की उम्र तक मिलेगा वेतन