मसौढ़ी. थाना के हासांडीह गांव में शनिवार दोपहर मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत मलबे से दबकर हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने मलवे से बच्चे का शव निकाला और उसकी मां को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हासांडीह निवासी संजीत पासवान ने अपने पक्के मकान के आगे मिट्टी का एक खपरैल मकान भी बना रखा है. उसकी पत्नी कंचन देवी मिट्टी के खपरैल मकान में कुछ घरेलू काम कर रही थी और उसका इकलौता चार वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार वहां खेल रहा था. इसी दौरान मिट्टी की पुरानी दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसमें कंचन देवी और हिमांशु कुमार मलबे में दब गये. हिमांशु की मौत हो गयी व कंचन देवी घायल हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें