बिहटा. थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जहां चंद रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में माता-पिता और छोटे भाई ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. मृतक की पहचान मोलाहीनपुर गांव निवासी और आइआइटी थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार राजेश पासवान के बड़े पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 27 मई की रात हुई, जब पैसों के बंटवारे को लेकर राजेश पासवान और उनके बेटे दीपक कुमार के बीच विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पिता, मां बेबी देवी और छोटा भाई चंदन पासवान ने मिलकर दीपक की पिटाई शुरू कर दी. दीपक की पत्नी निरमा देवी ने जब बीच-बचाव करना चाहा, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. घटना के दौरान दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपियों ने इलाज के बहाने शव को घर से हटा दिया और सोन नदी में फेंक दिया. घटना के करीब 24 घंटे बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकली निरमा देवी ने आइआइटी थाना पहुंच अपने ससुर, सास और देवर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए शव को सोन नदी में फेंकने की बात स्वीकार की. पुलिस अब शव की तलाश में जुटी हुई है. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें