Sonakshi-Zaheer Wedding: पटना में शादी के विरोध में लगे पोस्टर, पढ़िए क्या लिखा है…

Sonakshi-Zaheer Wedding पटना की सड़कों पर सोनाक्षी और जहीर की शादी का विरोध होने लगा है. इस शादी के विरोध में पटना की सड़कों पर हिंदू शिव भवानी सेना ने कई जगहों पर पोस्ट लगायें हैं.जहां इसे लव जिहाद कहा जा रहा है

By RajeshKumar Ojha | June 24, 2024 5:34 PM
an image

Sonakshi-Zaheer Wedding फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल की होने वाली शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा. इन दोनों की शादी का सोशल मीडिया पर लगातार विरोध हो रहा था.बावजूद दोनों ने बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में शादी कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद बिहार की राजधानी पटना में इसका विरोध होने लगा है. पटना की सड़कों पर इसका पोस्टर दिखने लगे हैं, जहां इसे लव जिहाद कहा जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से यह विरोध बिहार की हिंदू शिव भवानी सेना ने किया है.पोस्टर में लिखा है कि शत्रुध्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे.

सोनाक्षी और जहीर की शादी का विरोध

हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से पटना में लगे पोस्टरों में शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फोटो लगाई गई है. पटना में लगे पोस्टरों पर लिखा है- “सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा है.इससे पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश है. शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर आप पुनर्विचार करें नहीं तो अपने घर का नाम लव और कुश का नाम तुरंत बदलें, इससे हो रहा हिंदू धर्म का अपमान. सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिव भवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी.”

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की हुई शादी

सोनाक्षी सिन्हा (37) और जहीर इकबाल (35) अपने परिवार और करीबी मित्रों की उपस्थिति में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में शादी की है. फिलहाल इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हिंदू शिव भवानी सेना का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देना है, इसलिए हम सोनाक्षी का बिहार में इंट्री होने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें…

CID Fame Vikas Kumar ने बताया कैसा रहा इंस्पेक्टर रजत से Arya के ACP यूनुस खान तक का सफ़र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version