राजा रघुवंशी हत्याकांड: पटना के थाने में टेबल पर सिर रखकर सोती रही सोनम, चाय-नाश्ते को भी ठुकराया

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार हुई उसकी पत्नी सोनम को मेघालय पुलिस पटना लेकर आयी. थाना के अंदर सोनम का रवैया कैसा रहा, इसकी जानकारी मिली है. सोनम बेहद खामोश दिखी. चाय-नाश्ते को भी हाथ नहीं लगाया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 10, 2025 12:28 PM
an image

फुलवारी शरीफ, अजित. राजा रघुवंशी हत्याकांड में फरार आरोपी और उसकी पत्नी सोनम को मेघालय पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार करके सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया. सोनम को फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी लेकर पुलिस जाएगी. जहां से उसे शिलौंग ले जाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी.

पटना के थाने लायी गयी सोनम

सोनम को फुलवारी शरीफ थाना परिसर स्थित अनुसंधान कक्ष में रखा गया है. जहां वह चुपचाप कुर्सी पर बैठकर टेबल पर सिर रखकर सोती रही. शादी के महज नौवें दिन पति की हत्या के बाद सोनम गाजीपुर में हाईवे किनारे एक ढाबे पर मिली थी. वहां से उसे हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस पहले बक्सर लेकर गई, फिर सीधे पटना के फुलवारी शरीफ थाना पहुंची.

ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद पटना आने तक सोनम का रवैया कैसा था? ड्राइवर ने बतायी सफर की कहानी

बेहद खामोश दिखी, किसी से बात नहीं की

थाने में सोनम पूरी तरह से खामोश दिखी. वह ना तो किसी से बात कर रही थी और ना ही उसने कुछ खाया या पिया है. थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी करीमन ने उसे चाय और नाश्ता भिजवाया, लेकिन उसने खबर लिखे जाने तक कुछ भी नहीं छुआ. जिस कार से सोनम को पटना लाया गया उसके ड्राइवर ने भी यह दावा किया था कि रास्ते में भी सोनम को जब पुलिस ने खाना ऑफर किया तो उसने खाने से इंकार कर दिया था.

फ्लाट से ले जाया जाएगा गुवाहाटी

मेघालय पुलिस की टीम उसे आज पटना एयरपोर्ट लेकर जाएगी. दोपहर 12.10 बजे की स्पाइसजेट की फ्लाइट से सोनम रघुवंशी को गुवाहाटी ले जाया जाएगा. वहां से पुलिस सोनम को लेकर शिलौंग जाएगी. जानकारी मिली है कि 2 घंटा पहले एयरपोर्ट टर्मिनल में सोनम का प्रवेश होगा.

अलर्ट मोड में पटना पुलिस

इधर, सोनम की मौजूदगी की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना के बाहर मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी को भी अनुसंधान कक्ष या उसके आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

तीन महिला पुलिस कर रही निगरानी

मेघालय से तीन पुलिसकर्मी और एक पुलिस पदाधिकारी के साथ मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से पति की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर परिवार से थाना पहुंची है .सोनम को जिस कमरे में रखा गया, वहां तीन महिला पुलिसकर्मी निगरानी में तैनात रहे. सूत्रों के अनुसार मेघालय पुलिस रास्ते में सोनम से कई बार पूछताछ की कोशिश कर चुकी है लेकिन उसने पूरी चुप्पी साध रखी है.

कोलकाता होते हुए गुवाहाटी ले जाने की तैयारी

फिलहाल सोनम के खिलाफ हत्या के साथ-साथ साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है जहां आगे की पूछताछ होगी. पटना से कोलकाता होते हुए गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version