संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने सृष्टि एन्वायरनमेंट क्लब और तरुमित्रा के सहयोग से विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बर्ड नेस्ट और फीडर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस आयोजन में इको टास्क फोर्स और सृष्टि इन्वायरमेंट क्लब के 102 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस आयोजन का जज के तौर पर डॉ मधु रानी सिन्हा (रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ पिंकी प्रसाद (वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष) और मनीषा प्रसाद (कंप्यूटर अनुप्रयोग विभागाध्यक्ष) ने किया. प्रतियोगिता में पहला स्थान अपर्णा तनु कुजुर, प्रीति कुमारी और शैवी आर्या (जूलॉजी विभाग) ने प्राप्त किया. दूसरा स्थान पर दो टीमों का बराबरी का मुकाबला रहा, जिसमें प्राची कुमारी, ऋषिता श्रीवास्तव और उन्जेला खुर्शीद (जूलॉजी विभाग) और आयुषी भौमिक, श्रुति वर्मा और प्रीति राय (बीकॉम अकाउंट्स और फाइनेंस) शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें