बिहार के लोग चाह रहे होंगे कि चुनाव हर साल आए ताकि… शिवसेना एमपी ने बजट पर साधा निशाना

Budget 2025: चुनावी वर्ष में बिहार को केंद्रीय बजट में मिली विशेष सौगात पर मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. अब शिवसेना उद्धव गुट की सांसद ने इस बजट पर तंज कसा है.

By Paritosh Shahi | February 2, 2025 6:03 PM
an image

Budget 2025: लोकसभा में शनिवार को पेश आम बजट को शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जमीनी हकीकत से दूर बताया और कहा कि इससे जनता को फायदा नहीं हुआ है. बजट में चुनावी राज्य पर फोकस के आरोप पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अगर वे चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश कर रहे हैं, तो यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा की धज्जियां उड़ रही हैं क्योंकि अगर आप देखें तो बिहार के लोग शायद यह चाह रहे होंगे कि चुनाव हर साल आएं, ताकि वित्त मंत्री उन पर ध्यान दें. आज महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हो गया है तो बजट में एक बार भी महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया. भाजपा को 100 से ज्यादा विधायक देने के बावजूद जनता के साथ विश्वासघात हुआ है.

बिहार को बजट में क्या-क्या मिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड और राज्य में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की. पटना आईआईटी और पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा. मखाना बोर्ड के गठन होने से 25 हजार किसानों लाभ मिलेगा. बिहार में फिलहाल लगभग 35 हजार हेक्टेयर में मखाने की खेती होती है. देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य बिहार है.

लगातार बाढ़ की विभीषिका झेलते रहने वाले बिहार के लिए वित्त मंत्री ने पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा.

वित्त मंत्री ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की . उड़ान स्कीम के तहत देश के 120 नए स्थानों को एयरसेवा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बजट में पटना एयरपोर्ट की क्षमता में व्यापक विस्तार करने की घोषणा की तथा बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने का भी ऐलान किया.

सीतारमण ने पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करने का ऐलान किया. केंद्र सरकार के फैसले से बिहार के युवाओं को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का फैसला लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को शिक्षा मिलेगी. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के फर्स्ट स्मार्ट विलेज में होगी सभी आधुनिक सुविधाएं, सीएम नीतीश ने बांका को दिया बड़ा गिफ्ट

Union Budget 2025: कहीं खुशी कहीं गम, चुनाव से पहले केंद्रीय बजट पर जानें बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version