Special Train: राजगीर से पटना अब सिर्फ 2 घंटे में, श्रमजीवी एक्सप्रेस भी तेज पहुंचाएगी ये खास ट्रेन
Special Train: नई फास्ट पैसेंजर सेवा से राजगीर से पटना 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ इलाकों के लोग श्रमजीवी एक्सप्रेस से कम समय में इस ट्रेन से पटना पहुंच सकेंगे.
By Anand Shekhar | December 2, 2024 8:09 PM
Special Train: राजगीर से पटना की दूरी अब मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी. दानापुर रेल मंडल ने 03201/02 राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव कर यात्रियों के लिए इसे और सुविधाजनक बना दिया है. यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस से भी कम समय में लोगों को पटना पहुंचाएगी. जिससे राजगीर, नालंदा और बिहारशरीफ के हजारों यात्रियों को रोजाना फायदा होगा. इस ट्रेन का परिचालन फिलहाल 31 दिसंबर तक किया जाएगा.
2 घंटे में तय होगी राजगीर से पटना की दूरी
दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को समय पर और तेज सेवा उपलब्ध कराने के अपने वादे के तहत रेलवे ने यह कदम उठाया है. यह ट्रेन राजगीर से सुबह 7:40 बजे रवाना होगी और पटना पहुंचने का इसका समय सुबह 9:45 बजे है. यह ट्रेन पटना और राजगीर के बीच आठ स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन की समय सारिणी
स्टेशन
आगमन
प्रस्थान
राजगीर (RGD)
–
सुबह 7:40 बजे
नालंदा (NLD)
सुबह 7:49
सुबह 7:50
पोहाना (POE)
सुबह 7:56
सुबह 7:57
बिहारशरीफ (BEHS)
सुबह 8:02
सुबह 8:04
हिलसा (HRT)
सुबह 8:19
सुबह 8:20
बख्तियारपुर (BKP)
सुबह 8:30
सुबह 8:32
फतुहा (FUT)
सुबह 8:48
सुबह 8:50
पटना साहिब (PNC)
सुबह 9:00
सुबह 9:02
राजेंद्र नगर (RPJB)
सुबह 9:13
सुबह 9:15
पटना जंक्शन (PNBE)
सुबह 9:45
–
एडीआरएम ने लोगों से की अपील
इसके साथ ही एडीआरएम ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रेन को समय पर चलाने में सहयोग करें और चेन पुलिंग जैसी अनुचित गतिविधियों से बचें. उन्होंने कहा, ‘यह नई सेवा गर्व की बात है, इसलिए इसे समय पर चलाने के लिए सभी का योगदान अपेक्षित है.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.