पटना-गया से दिल्ली के लिए चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, चेक करें रूट और टाइमिंग
रेलवे ने पटना से नयी दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार किया है. अब इन ट्रेनों का परिचालन पूरे जुलाई माह में होगा
By Anand Shekhar | June 29, 2024 6:46 PM
Special Train For Delhi: ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग और इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए रेलवे ने अब इसके परिचालन अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. ताकि रेल यात्री आराम से यात्रा कर सकें.
पटना से नयी दिल्ली के लिए क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 02393 पटना – नयी दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02394 नयी दिल्ली – पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह 2 जुलाई से 1 अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी.
अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी
गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 02397 गया – आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह में एक जुलाई से 31 जुलाई तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार – गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह दो जुलाई से एक अगस्त तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचेगी.
अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन पर रुकेगी
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.