Vande Bharat: पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग
Vande Bharat: बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली के बीच सरकार ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से होकर दिल्ली जाएगी. इस रूट पर अत्यधिक भीड़ और डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 31, 2025 12:42 PM
Vande Bharat: भारतीय रेलवे की तरफ से आज (31 मार्च) और कल पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के बीच चलेगी. यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 08.30 बजे खुलेगी और रात के 20.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. पटना से नई दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के परिचालन से काफी लाभ होने वाला है.
इन रास्तों से गुजरेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
दो दिनों के लिए चलने वाली यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं अलीगढ़ के रास्ते होकर दिल्ली के लिए जाएगी. इसके अलावा पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल भी पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए खुलेगी. यह ट्रेन दो अप्रैल तक हर रोज चलाई जाएगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के पटना जंक्शन से खुलने की टाइमिंग दोपहर 12 बजे है, जो अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए जाएगी.
लखनऊ रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन
इसके अलावा, बिहार के बहुत सारे लोग बगल के राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं. त्यौहार और शादियों के समय में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने बिहार के लोगों को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का सौगात दिया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रूट पर 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.