PHOTOS: भागलपुर में SPG ने थामी सुरक्षा की कमान, पीएम मोदी की रैली में VVIP के लिए भी बने कड़े नियम
PM Modi Bhagalpur Rally: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर एसपीजी की टीम दिल्ली से भागलपुर पहुंची और सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ली. हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा कड़ी की गयी.
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 22, 2025 12:59 PM
पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. जहां किसान सम्मान जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है. हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. वहीं एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. एसएसपी भागलपुर भी इस बैठक में शामिल रहे. उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था एएसएल की बैठक हुई. मंच, हेलीपैड, हैंगर, बैरिकेडिंग, पार्किंग, वीवीआइपी पास आदि को लेकर भी समीक्षा की गयी.
एसपीजी ने थामा मोर्चा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. सुरक्षा व्यव्सथा को लेकर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली से भागलपुर पहुंची एसपीजी की टीम ने हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा की कमान थाम ली है. यहीं पीएम मोदी की जनसभा होने वाली है. रेंज आइजी विवेक कुमार भी शुक्रवार को हवाई अड्डा पहुंचे थे. एसपीजी के अधिकारियों ने रेंज आइजी सहित डीएम और एसएसपी के साथ पीएम सिक्युरिटी को लेकर बातचीत की.
24 फरवरी सोमवार को पीएम का कार्यक्रम है. इस दिन तक के लिए हवाई अड्डा के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कार्यक्रम के एक दिन पहले तक यानी रविवार तक किसी को भी हवाई अड्डा मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी है.
सख्त जांच के बाद ही होगी VVIP की भी एंट्री
कार्यक्रम के दिन विशेष सुरक्षा जांच से लोगों को गुजरना होगा. उसके बाद ही वीवीआइपी, वीआइपी, कार्यकर्ता और श्रोताओं को हवाई अड्डा में एंट्री मिलेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से अतिरिक्त सुरक्षा संबंधित संसाधन भी इसे लेकर मंगवाए गए हैं. डॉग स्क्वॉयड ने शुक्रवार को पूरे हवाई अड्डा परिसर की जांच की.
भागलपुर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
बता दें कि 24 फरवरी के लिए भागलपुर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा. इस दिन कई रूटों पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. पीएम मोदी के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.