मसौढ़ी. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड की चयनित दो पंचायतों भगवानगंज पंचायत के समस्तीचक व खरांट पंचायत के घोरहुंआ में रविवार को लोहिया खेल क्लब भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के अलावा रूबेल रविदास ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर कार्य प्रारंभ कराया. विधान पार्षद रविंद्र सिंह ने कहा की नौ लाख रुपये की प्राकल्लन राशि से यह खेल भवन बनाये जा रहे हैं जो डेढ़ महीने के अंतराल में बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक सुविधा मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि इससे गांव की प्रतिभा जो अब तक छिपी हुई थी उसे राष्ट्रीय फलक तक पहुंचने में मदद मिल पायेगी. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के अंदर खेल के प्रति बढ़ावा देने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है. मौके पर जदयू ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, रूबेल रविदास. अशोक कुमार सिंह, संतोष चौधरी, विनोद कुमार, देवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें