दो पंचायतों में खेल क्लब निर्माण का शिलान्यास

patna news: मसौढ़ी. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड की चयनित दो पंचायतों भगवानगंज पंचायत के समस्तीचक व खरांट पंचायत के घोरहुंआ में रविवार को लोहिया खेल क्लब भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 9, 2025 12:09 AM
feature

मसौढ़ी. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड की चयनित दो पंचायतों भगवानगंज पंचायत के समस्तीचक व खरांट पंचायत के घोरहुंआ में रविवार को लोहिया खेल क्लब भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के अलावा रूबेल रविदास ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर कार्य प्रारंभ कराया. विधान पार्षद रविंद्र सिंह ने कहा की नौ लाख रुपये की प्राकल्लन राशि से यह खेल भवन बनाये जा रहे हैं जो डेढ़ महीने के अंतराल में बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक सुविधा मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि इससे गांव की प्रतिभा जो अब तक छिपी हुई थी उसे राष्ट्रीय फलक तक पहुंचने में मदद मिल पायेगी. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के अंदर खेल के प्रति बढ़ावा देने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है. मौके पर जदयू ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, रूबेल रविदास. अशोक कुमार सिंह, संतोष चौधरी, विनोद कुमार, देवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version