मनरेगा से बना खेल मैदान किया हस्तांतरित

प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना से 16 खेल मैदान का निर्माण होना है. जिसमें प्रथम खेल मैदान लालगंज सेहरा में बनकर तैयार होने पर गुरुवार को खेल मैदान का हस्तांतरण और खेल का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज सेहरा में हुआ

By MAHESH KUMAR | May 23, 2025 12:01 AM
feature

पालीगंज. प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना से 16 खेल मैदान का निर्माण होना है. जिसमें प्रथम खेल मैदान लालगंज सेहरा में बनकर तैयार होने पर गुरुवार को खेल मैदान का हस्तांतरण और खेल का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज सेहरा में हुआ. खेल मैदान एवं खेल सामग्री का हस्तांतरण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पालीगंज चितरंजन कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक कुमार मंगलम को किया गया. खेल मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट व रनिंग ट्रैक का कार्य पूर्ण किया गया है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका सभी मनरेगा कर्मी पंचायत समिति सदस्य विमल यादव, पीआरएस गणेश कुमार, अभियंता सत्य प्रकाश चौधरी, पीटीए शिव शंकर कुमार समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इस मैदान पर खेल खेला गया. वहीं मनरेगा खेल मैदान लालगंज सेहरा, भेड़हरिया सियारामपुर, हबसापुर, अकबरपुर रानीपुर, आजदा सिकरिया, खनपुरा, चौरी, हरदिया बेदौली, ब्रह्मपुरा, कटका पैगंबरपुर, मेरा पतौना, माधवां मखमिलपुर, मुड़िका, चंदोस, सिंगोड़ी में मनरेगा खेल मैदान का शिलान्यास 19 दिसंबर को किया गया था जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के कगार पर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version