खेल मंत्री ने किया बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के नये ऑफिस का उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के मौके पर सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के नये ऑफिस का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया.

By DHARMNATH PRASAD | June 24, 2025 1:16 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के मौके पर सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के नये ऑफिस का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, मानद सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार सहित कई लोग मौजूद रहे. हाल ही में संपन्न हुए नेशनल यूथ गेम्स 2025 में बिहार के पदक विजेता खिलाड़ियों को बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में बिहार निरंतर नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है अगर सभी खेल संघ सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के साथ मिल कर आपसी समन्वय और सहयोग के साथ राज्य में खेल के विकास के लिए काम करेंगे तो बिहार को इस क्षेत्र में भी बुलंदियों पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.

विधानसभा चुनाव के बाद होगी राज्य खेल प्रतियोगिता

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version