Bihar Cabinet: 53 करोड़ की लागत से पश्चिमी चंपारण में होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, सीएम नीतीश ने पूरा किया वादा
Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में पश्चिम चंपारण में स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए 53 करोड़ रुपये की मंजरी दी गई. सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान इसको घोषणा की थी.
By Paritosh Shahi | February 4, 2025 8:04 PM
Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट ने पश्चिम चंपारण में स्टेडियम के पुनर्निमाण के लिए 53 करोड़ की राशि की मंजूरी दे दी है. जल्द ही यहां स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण में खेल को बढ़ावा देने के लिए इसकी घोषणा की थी. सीएम नीतीश फिर प्रगति यात्रा के अगले चरण के लिए मुंगेर निकलने वाले हैं. इससे पहले आज हुई कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. इनमें से अधिकतर फैसले प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं पर हुई.
सहरसा में भी बनेगा स्टेडियम
सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के समय सहरसा में जिला मुख्यालय के आस-पास स्टेडियम निर्माण कराने की बात कही थी. 4 फरवरी को हुई मीटिंग में इस स्टेडियम के निर्माण के लिए भी 58 करोड़ 22 लाख रुपये की मंजूरी दी गई.
बिहार कैबिनेट ने अररिया और खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण करने के लिए मंजूरी दी. अररिया के लिए 4 अरब 1 करोड़ 78 लाख रुपए की योजना राशि स्वीकृत की गई. जबकि खगड़िया के लिए 4 अरब 60 करोड़ 56 लाख रुपए देने की घोषणा हुई. दोनों मेडिकल कॉलेज दोनों जिलों के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.