Patna: तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भगदड़, शीशा टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल 

Patna: (राजद) की युवा छात्र संसद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं के बीच प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जिससे बापू सभागार का मुख्य गेट का शीशा टूट गया.

By Prashant Tiwari | June 26, 2025 4:55 PM
an image

Patna: बिहार की राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की युवा छात्र संसद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम समाप्ति के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संबोधन के बाद जैसे ही वे बाहर निकलने लगे, कार्यकर्ताओं और छात्रों की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने को उमड़ पड़ी.

प्रवेश द्वार पर शुरू हुई धक्का-मुक्की 

भीड़ के दबाव में प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे बापू सभागार का मुख्य गेट का शीशा टूट गया. इस दौरान एक युवक गंभीर रुप से  घायल हो गया, जिसे सिर में गंभीर चोटें आईं. तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. 

भीड़ ने खोल दी सुरक्षा व्यवस्था की पोल 

कार्यक्रम में राज्य भर से आए छात्र राजद कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. मंच से तेजस्वी यादव ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया और शिक्षा, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोरदार बात रखी. लेकिन कार्यक्रम के बाद अव्यवस्थित भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा कर्मियों ने तेजस्वी को सुरक्षित बाहर निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि हालात कुछ और बिगड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए तेजस्वी यादव को सुरक्षित बाहर निकाला. 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, खुद एक्स पर आकर दी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version