बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संवाददाता,पटना अगले महीने दो जुलाई को प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी. ज्ञान भवन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री,सांसद और राज्य सरकार के भाजपा कोटे के सभी मंत्री शामिल होंगे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में संगठन मंत्री भीखू भाई दालसानिया भी उपस्थित रहे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि इसमें नौ सौ से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11साल के कार्यकाल की चर्चा होगी और उनके काम के लिए उन्हें बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित होगा.साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी. गौरतलब है कि डाॅ दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पचास लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाये गये. इसके अतिरक्त डेढ़ लाख सक्रिय सदस्य बनाये गये. प्रखंड, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर पर पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी. बैठक में पूरे राज्य में विधानसभा वार एनडीए 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.15 जुलाई से 15 सितंबर तक जिलावार बूथ सशक्तीकरण और चुनाव को लेकर कार्यशाला होगी. इसमें 125 विधानसभा क्षेत्रों में 250 महिला विस्तारक को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूरे बिहार को चुनाव को दृष्टिकोणों आठ भागों में बांटा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें