बिहार में पहली बार हुआ राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन, लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड ने जीता सबका दिल

Bihar Dog Show: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पहली बार राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन किया. जहां पटनाइट्स ने डॉगीज की नुमाइश देखी और उन्हें नये नस्लों की जानकारी भी मिली. इस शो में राज्य भर से लगभग 20 नस्लों के 140 श्वान शामिल हुए. सभी अपने मालिकों के साथ सज-धज कर आये थे. इस अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल पांच श्रेणियों के अन्तर्गत सबसे एक्टिव डॉग, आज्ञाकारी डॉग, सबसे सीनियर डॉग, सबसे क्यूट डॉग और सर्वोत्तम सुसज्जित डॉग का चयन किया गया.

By Paritosh Shahi | February 13, 2025 4:30 AM
an image

Bihar Dog Show, लाइफ रिपोर्टर@पटना: बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल परिसर में बुधवार को पांच कैटेगरी में 20 नस्लों के 140 से ज्यादा डॉगीज और उनके ऑनर व प्यार करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. दरअसल, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की ओर से ‘पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह’ के अंतर्गत राज्यस्तरीय डॉग-शो का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने किया. इस शो में कुत्तों का मनमोहक एक्टिविटी को देख दर्शक व विशेषज्ञ दंग रह गये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉगीज को सम्मानित भी किया गया. वेटरनरी कॉलेज परिसर में ही डॉगीज के इलाज की भी व्यवस्था की गयी थी, जहां कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे.

स्वास्थ्य व नस्ल की गुणवत्ता की हुई जांच

प्रतियोगिता में स्वास्थ्य जांच, नस्ल की गुणवत्ता तथा आज्ञाकारिता के आधार पर पुरस्कृत किया गया. इस आयोजन के पीछे का मकसद सभी पेट्स लवर को साथ लाने और कुत्तों के प्रति प्रेम व सामाजिकता बढ़ाने का था. निर्णायक मंडल में डॉ अजीत कुमार, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ मुकेश सहाय तथा फिटनेस कमेटी में डॉ रणजीत शर्मा, डॉ विजय सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार एवं डॉ अविनाश कुमार व आयोजन मंडल में डॉ शशिकांत अजय, डॉ राकेश कुमार पंजियार आदि उपस्थित रहे.

मासूमियत व शरारतों से डॉगीज ने सबको किया आकर्षित

डॉग शो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुत्तों ने अलग-अलग करतब दिखा कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. वहीं, स्मारिका का विमोचन डॉ एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि डॉग शो के आयोजन के माध्यम से श्वान पालकों को श्वान पालन से संबंधित आवश्यक व नयी जानकारियों से अवगत कराना, श्वान के स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण के संबंध में जानकारी देना है. वहीं, कार्यक्रम के समापन में संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य) ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल पालतू पशुओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, पोषण और प्रशिक्षण को लेकर लोगों में सकारात्मक सोच विकसित होती है. बता दें कि, इस आयोजन में बड़ी संख्या में पशु प्रेमी, वेटनरी विशेषज्ञ, छात्र और आम नागरिक उपस्थित रहे.

इन श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता

  1. सर्वोत्तम सक्रिय डॉग
  2. आज्ञाकारी डॉग
  3. सर्वोत्तम सीनियर डॉग
  4. सर्वोत्तम क्यूट डॉग
  5. सर्वोत्तम सुसज्जित डॉग

विभिन्न पांच कैटेगरी में इन्हें मिला पुरस्कार

सर्वोत्तम सक्रिय डॉग
पुरस्कार ऑनर ब्रीड
फर्स्ट बम सेफ वंडर टीम जर्मन सेफर्ड
सेकेंड हर्ष कुमार रॉट वीलर
थर्ड आशा कैनल रॉट वीलर

आज्ञाकारी डॉग

पुरस्कार ऑनर ब्रीड
फर्स्ट संजीव महिंद्रा लैब्राडोर
सेकेंड दीपाली सिंह कल्चर पॉम
थर्ड शंकर लैब्राडोर

सर्वोत्तम सीनियर डॉग

पुरस्कार ऑनर ब्रीड
फर्स्ट ऋषभ राय ग्रेट डेन
सेकेंड विनय कुमार लैब्राडोर
थर्ड एसके सिंह गोल्डन रिट्रीवर

सर्वोत्तम क्यूट डॉग

पुरस्कार ऑनर ब्रीड
फर्स्ट मनीष कुमार जीमी
सेकेंड उगान स्नो
थर्ड दीपाली सिंह मोगली

सर्वोत्तम सुसज्जित डॉग

पुरस्कार ऑनर ब्रीड
फर्स्ट अभिलाषा कोको
सेकेंड रश्मि सिंह डिप्सी
थर्ड गुरप्रीत पर्ल

इसे भी पढ़ें: Bihar: ‘गांधी परिवार चाहता है कोई और पीएम या वित्त मंत्री ने बने’, बिहार डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version