Patna News: पटना के जेपी गंगा पथ पर बुधवार की दोपहर अचानक गोलियों की आवाज़ गूंज उठी. STF की टीम ने जब एक शातिर अपराधी मोहम्मद राजा और उसके साथी जितेंद्र को घेरने की कोशिश की, तो राजा ने फिल्मी अंदाज़ में गाड़ी से छलांग लगाई और फायरिंग शुरू कर दी. करीब 3–4 राउंड गोलियां चलीं. जवाबी कार्रवाई में राजा के पैर में गोली लगी और मौके पर ही दोनों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. राजा वही है जो प्रेस लिखी स्कूटी से घूमता था ताकि पुलिस को शक भी न हो. उस स्कूटी को भी STF ने जब्त कर लिया है.
अब तक दो हत्याएं कबूली, अगला शिकार अरबाज उर्फ छोटू था
गिरफ्तारी के बाद STF की पूछताछ में राजा ने कबूल किया कि वह दो लोगों की हत्या कर चुका है एक शहनवाज और दूसरा गौरीचक के चोचो. यही नहीं, वह एक और मर्डर की तैयारी में था. उसने बताया कि अरबाज उर्फ छोटू की हत्या की सुपारी ले ली थी और वह उसे अंजाम देने की योजना बना रहा था.
लगा प्रेस का स्टीकर, ताकि पुलिस से बचे
STF को जांच के दौरान राजा की एक स्कूटी मिली जिस पर ‘प्रेस’ लिखा था. पूछताछ में सामने आया कि यह उसका ट्रिक था ताकि चेकिंग के दौरान पुलिस उसे पत्रकार समझकर आगे बढ़ा दे. लेकिन इस बार वो खुद नहीं समझ सका कि STF उसका इंतज़ार कर रही है.
STF का जवान भी हुआ था घायल
फायरिंग के दौरान STF का एक जवान भी घायल हुआ लेकिन राहत की बात यह है कि वह अब पूरी तरह सुरक्षित है. उधर, मोहम्मद राजा को पैर में गोली लगी है और फिलहाल उसका इलाज PMCH में चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर है.
Also Read: बिहार के 9 बड़े शहरों में 200-200 एकड़ में बसेंगी नई कॉलोनियां, जमीन चिन्हित करने का आदेश जारी
हथियार और खोखे मिले, केस दर्ज
घटनास्थल से STF ने एक लोडेड पिस्टल और तीन खोखे बरामद किए हैं. गांधी मैदान थाना में मोहम्मद राजा और उसके साथी जितेंद्र के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह की पूरी पृष्ठभूमि खंगाल रही है.