मसौढ़ी. शहर के संघतपर मुहल्ला निवासी रंजन कुमार के घर में गुरुवार की दोपहर तीन बदमाश घुस आये और बक्से में रखा नकदी समेत करीब एक लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये. इस संबंध में रंजन कुमार की पत्नी शोभा कुमारी ने अपने पड़ोसी के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि शोभा देवी व उसके बच्चे गुरुवार की दोपहर घर में सो रहे थे. चिलचिलाती धूप की वजह से बाहर सड़क पर भी सन्नाटा पसरा था. जबकि उसके पति घर में नहीं थे. आरोप है कि इसी बीच घर के आसपास के ही तीन पड़ोसी युवक घर में घुस आये और कमरे में रखे एक बक्सा को खोलकर उसमें से 13 हजार नकदी समेत एक लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये. शोभा कुमारी का आरोप है कि जब उनके घर जाकर पूछा कि घर में घुस ऐसा क्यों किये, तो गाली गलौज व अभद्र व्यवहार भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें