पटना सिटी. दीदारगंज थाना के कसारा गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस का वाहन मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हो गये. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि सअनि कृष्णा राय पुलिस बल के साथ कसारा स्थित पूर्व कांड में आरोपित सोहन, मोहन, मुरारी, दिनेश, घनश्याम, नीलू, सुदामा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान आरोपितों के परिजनों ने छत से पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बीच ही महिला आरक्षी ने घेराबंदी कर प्रतिमा देवी और अमृता कुमारी को पकड़ लिया. लेकिन दोनों ही महिला आरक्षी संयोगिता कुमारी को धक्का-मुक्की कर भाग निकलीं. इसी बीच हंगामा में ही मुरारी, दिनेश, घनश्याम समेत अन्य आरोपित छत से कूद कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से सोहन सिंह को गिरफ्तार किया. दीदारगंज थाना की पुलिस ने बताया कि एएसआइ कृष्णा राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें आरोपितों के खिलाफ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, सरकारी वाहन को क्षति और सरकारी कामकाज में बाधा का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें