29 मई तक जारी रहेगा बिहार में आंधी-पानी का दौर

बिहार में 29 मई तक आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. शनिवार को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कई जगहों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवा चलने के आसार हैं.

By DURGESH KUMAR | May 23, 2025 11:38 PM
feature

पटना . बिहार में 29 मई तक आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. शनिवार को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कई जगहों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवा चलने के आसार हैं. इस दौरान बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात की आशंका भी है. आइएमडी ने इन मौसमी घटनाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से और उत्तर-पूर्व में भी आंधी-पानी और वज्रपात के आसार हैं. इस दौरान इस इलाके में हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इधर, राज्य में गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक कई जगहों पर अच्छी-खासी बारिश हुई है. खासतौर पर मुंगेर और बांका में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. यहां 60 से 112 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. इसके अलावा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, अररिया, नवादा, बेगूसराय, वैशाली और खगड़िया आदि जिलों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में अधिकतम तापमान पिछले कुछ दिनों से लगातार सामान्य से नीचे चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version