बिहार के पुलों की बढ़ेगी उम्र होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट

पथ निर्माण विभाग की पुलों के संरक्षण और रखरखाव के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा

By RAKESH RANJAN | June 25, 2025 1:09 AM
feature

आइआइटी पटना और आइआइटी दिल्ली सालभर में देगी 85 पुलों का हेल्थ रिपोर्ट

संवाददाता, पटना

पथ निर्माण विभाग की पुलों के संरक्षण और रखरखाव के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा. इसे लेकर मंगलवार को बीएसआरडीसीएल के सभागार में विभाग के साथ आइआइटी पटना और आइआइटी दिल्ली के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस साझेदारी से दोनों आइआइटी पुलों का हेल्थ कार्ड बनायेंगे. इसके आधार पर हमें पुलों की स्थिति, पुल संरचना में गंभीर कमियों की पहचान, लक्षित रखरखाव और मरम्मत रणनीति पर निर्णय लेने और साथ काम करने का अवसर मिलेगा. हेल्थ कार्ड के अध्ययन के आधार पर ही पुलों के मरम्मत का निर्णय लिया जायेगा. इस कार्यक्रम में मंत्री नितिन नवीन के साथ ही विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुद्कलकट्टी, विभाग के विशेष सचिव सह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि फिलहाल एक साल में आइआइटी पटना 45 और आइआइटी दिल्ली 40 यानी कुल 85 पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version