Video: थिएटर से सफर की शुरुआत कर बनी टीवी स्टार, सुनिए बिहार की इस अभिनेत्री की संघर्ष भरी कहानी
Rekha Singh: साल 2012 में मिसेज बिहार बनने से लेकर अभिनेत्री बनने तक की सफर को रेखा सिंह ने साक्षात्कार में साझा की. साथ ही, नए कलाकारों को अभिनय में प्रॉपर ट्रेनिंग और धैर्य के साथ छोटे किरदारों से शुरुआत करने की सलाह दी. वर्तमान में, वह टीवी सीरियल अनुपमा में मिसेज बत्रा का किरदार निभा रही हैं.
By हिमांशु देव | February 19, 2025 11:55 PM
Rekha Singh: पटना के रंगमंच से होते हुए मुंबई तक का सफर तय करने वाली अदाकारा रेखा सिंह प्रभात खबर कार्यालय पहुंची. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बाते साझा की. उन्होंने कहा कि जब 2012 में मैं मिसेज बिहार (Mrs Bihar) बनी, तो मेरी रुचि अभिनय के प्रति बढ़ी. फिर थिएटर ज्वाइन किया और अभिनय की बारीकियां सीखी. फिर इप्टा व दस्तक से जुड़कर रंगमंच पर कई प्रस्तुतिया दी. दो साल टॉक शो करने के बाद 2022 में मुंबई जाने का फैसला लिया. मुझे चर्चित टॉक शो ‘भाभी जी मैदान में है’ से पहचान मिली.
बिना शिक्षा कुछ भी संभव नहीं
रेखा सिंह कहती हैं कि यदि आपको अभिनय में करियर बनाना है, तो आप इसकी प्रॉपर ट्रेनिंग लें. हर दिन रियाज करें और पढ़ाई करें. बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं है. इन सभी चीजों को आत्मसात करते हुए अपने करियर की शुरुआत छोटे किरदार से करें. क्योंकि, बड़ा ब्रेक भाग्य से बहुत कम लोगों को ही मिल पाता है. यदि आप बड़ी सफलता चाहते हैं तो धैर्य रखें, जल्दबाजी न करें. एक अभिनेता की उम्मीद हर दिन जगती है और हर दिन टूटती भी है. जब आप किसी प्रोजेक्ट के लिए जवाब देते हैं, तो उसके बाद अगले प्रोजेक्ट के इतजार में होते हैं, इसलिए समय व अपनी बारी का इंतजार करें.
अपने पुराने दिनों को याद करते हए अभिनेत्री रेखा ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद मैंने थिएटर (Theatre) करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि इसमें मेरे परिवार वालों और ससुराल के लोगों ने पूरा साथ दिया. हालांकि, सबसे अधिक मदद मेरे पति राजेश कुमार सिंह ने की. वे एक मरीन इंजीनियर हैं. उन्होंने कभी भी किसी काम के लिए मुझे नहीं नहीं रोका.
बता दें कि, कई फिल्मों व टीवी सीरियल (TV Serial) में काम करने वाली रेखा वर्तमान में सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में उसकी दोस्त मिसेज बत्रा का किरदार निभा रही हैं. इसके साथ ही वे अभिनव ठाकुर की फिल्म ‘लीगल बाबा’ (Film Legal Baba) में नजर आयेंगी. इनकी सबसे अधिक चर्चित शॉर्ट फिल्म ‘लाल का गुलाब’ रही है. इसके अलावा वे टीवी सीरियल ‘मिठाई’, ‘अपराजिता’, ‘जानकी ‘और ‘मीथ’ में काम कर चुकी हैं. वे हिंदी और मैथिली रंगमंच से भी जुड़ी हुई हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.