स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अब इन छात्रों को नहीं मिलेगा लाभ, नोडल पदाधिकारी ने जारी किया दिशा निर्देश..

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आइआइटी पटना के बीबीए व बीएससी कोर्स के लिए छात्रों ने आवेदन किए हैं. लेकिन उनके आवेदन को अस्वीकृत किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | July 17, 2024 10:43 PM
an image

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) योजना का लाभ अब ऑनलाइन कोर्स के लिए नहीं मिलेगा. इस संबंध में बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के अपर सचिव सह नोडल पदाधिकारी सज्जन आर ने पत्र जारी कर कहा कि आइआइटी पटना में संचालित बीबीए व बीएससी (कंप्यूटर साइंस) पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से संचालित किया जाता है.

रेगुलर कोर्स के छात्रों को मिलेगा इसका लाभ

इसकी पुष्टि आइआइटी पटना के कार्यालय से दूरभाष के माध्यम से की जा चुकी है. इसलिए जानकारी होनी चाहिए कि बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत शिक्षा ऋण केवल रेगुलर ऑफलाइन कोर्स को ही प्रदान किया जाता है. इस कारण आइआइटी पटना के बीबीए व बीएससी कोर्स के लिए आवेदनों को अस्वीकृत किया जायेगा. इसके साथ सज्जन आर ने अन्य सरकारी विद्यालयों व संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों को जांच कराने का निर्देश परियोजना प्रबंधक को दिया है.

सभी सरकारी व निजी संस्थानों में संचालित कोर्स की होगी जांच

नये सत्र में कई संस्थानों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी में आवेदन दिया है. लेकिन अब पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों में संचालित कोर्स की जांच की जायेगी. सभी सरकारी संस्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों में संचालित होने वाले कोर्सों की जांच की जायेगी. आइआइटी पटना का मामले सामने आने के बाद से सभी संस्थानों की जांच करने की सलाह दी गयी है.

ये भी पढ़ें..Barc Toper: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर सामने आया रिजल्ट, बिहार के इस लाल को ऑल इंडिया में मिला 10वां रैंक

आइआइटी पटना ने शुरू किया बीएससी व बीबीए कोर्स

आइआइटी पटना में हाइब्रिड (ऑनलाइन/कैंपस में) मोड में तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (पूर्णकालिक) जारी किया है. हाइब्रिड मोड में दो नये कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें बीएससी (ऑनर्स)- कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में एडमिशन इस बार जेइइ मेन के स्कोर पर लिया गया. इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ने डीआरसीसी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब आवेदन रद्द कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version