संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ”योग संगम” के रूप में मनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिख कर योग संगम को कार्यक्रम को अनिवार्य रूप आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि स्कूलों में योग संगम कार्यक्रम सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक आयोजित होगा. इसमें शिक्षकों के साथ-साथ अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी होनी चाहिए. साथ ही अभिभावकों को भी इसमें शामिल होने के लिए सूचित करेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 21 जून को ही प्रधानाध्यापक दिए गए लिंक पर लिंक https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर पंजीयन करना सुनिश्चित करेंगे. लिंक पर आयोजित कार्यक्रम को फोटो और वीडियो भी अपलोड करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजीयन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मोहन ने बताया कि जिन प्रधानाध्यापकों को दिये गये लिंक पर पंजीयन करने में परेशानी हो वे बीआरसी से संपर्क कर सकते है और कंप्यूटर ऑपरेटर से सहयोग ले सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें