पीयू- प्रथम मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी आज तक ले सकते हैं एडमिशन

पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थयों की एडमिशन प्रक्रिया जारी है.

By DURGESH KUMAR | June 15, 2025 7:49 PM
an image

विभिन्न कॉलेजों में 1195 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थयों की एडमिशन प्रक्रिया जारी है. प्रथम मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग सह एडमिशन प्रक्रिया सोमवार तक जारी रहेगी. रेगुलर कोर्स की प्रथम मेधा सूची में विभिन्न कॉलेजों के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए कुल 3443 आवेदकों का चयन किया गया है. जिसमें से अबतक 1195 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट में नाम है वे अपने लॉग इन आइडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर देख सकेंगे. उसमें अंकित काउंसेलिंग और एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद विद्यार्थियों को अपना चार पासपोर्ट साइज फोटो और अपनी सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) अलॉटमेंट लेटर में अंकित महाविद्यालय में समय पर पहुंच कर काउंसेलिंग में भाग लेकर एडमिशन कराना होगा. कॉउंसेलिंग का निर्धारित समय पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक है. उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र को नामांकन के लिए उनका पसंदीदा विषय नहीं मिला हो तो वैसे विद्यार्थी नामांकन करवाने के तुरंत बाद अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन होंगे जहां उन्हें अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा. उनके विकल्प चुनने के बाद द्वितीय मेधा सूची में सीट उपलब्ध रहने पर उनके अपग्रेडेशन की संभावना होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version