संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज चल रहे कैंप में बस कुछ दिन शेष रह गया है. सोमवार को 50 छात्राओं के साथ प्रशिक्षिका ज्योति कुमारी ने जॉगिंग, वार्मिंगअप एक्सरसाइज और ताइक्वांडो का अभ्यास कराया. दूसरे सत्र में स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ मंजुला सुशीला ने छात्राओं को डिसकस थ्रो और गोला फेंक की जानकारी देते हुए अभ्यास करवाया. सत्र समापन से पूर्व छात्राओं ने कैंप से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. रिया नागवंशी, खुशी खेस और जागृति कुमारी भी कैंप में अपना पूरा योगदान दे रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें