श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं को साइबर सुरक्षा पर मिली जानकारी

इसका उद्देश्य छात्राओं को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना था

By JUHI SMITA | August 1, 2025 6:13 PM
an image

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त सहयोग से रोशनी प्रोजेक्ट के तहत छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्राओं को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना था. इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आइटी विभाग से सुम्बुल अफरोज ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों, सुरक्षित इंटरनेट व्यवहार, सोशल मीडिया सुरक्षा और डिजिटल पहचान की रक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सपना बरुआ ने किया. मौके पर छात्राएं और टीचर्स मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version