छात्राओं को सीवी, रिज्यूम और नेटवर्किंग से जुड़ी जानकारी मिली

पटना वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट और करियर परामर्श सेल की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला इनविगोरेट 2.0 का आयोजन किया

By JUHI SMITA | March 25, 2025 9:40 PM
an image

दो दिवसीय कार्यशाला इनविगोरेट 2.0 का आयोजन संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट और करियर परामर्श सेल की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला इनविगोरेट 2.0 का आयोजन किया. कॉलेज के बीजे सुलिवन हॉल में स्नातक छठा सेमेस्टर और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर के अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार संबंधी आवश्यक कौशल प्रदान करना था, जिसमें आत्मकथ्य (सीवी), परिचय पत्र (रिज़्यूम) और पेशेवर नेटवर्किंग का महत्व प्रमुख रहा. पहले दिन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सहार रहमान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय की डीन डॉ भावना सिन्हा ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से आत्मकथ्य तैयार करने, आत्मकथ्य और परिचय पत्र के बीच के अंतर को समझने और पेशेवर नेटवर्किंग के बेहतर उपयोग पर मार्गदर्शन दिया. डॉ रहमान ने इसे पेशेवर पहचान का प्रतीक बताया. सत्र का संचालन सानिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंताशा (द्वितीय सेमेस्टर) ने दिया. इसके दूसरे दिन एनआइसीसीएस के डीन आलोक जॉन ने साक्षात्कार की तैयारी, संस्था मूल्यों की समझ, शारीरिक भाषा और औपचारिक वेशभूषा के प्रभाव पर चर्चा की. इसके बाद, वाणिज्य व प्रबंधन संकाय की डीन डॉ सोफिया फातिमा ने संवाद कौशल, शब्दावली सुधार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सहायता से भाषा विकास पर सत्र लिया. राजनीति विज्ञान विभाग के अद्वितीय सिन्हा ने मृदु कौशल, दलगत कार्य और समय प्रबंधन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. इस दिन सत्र का संचालन मुस्कान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आद्रिता ने प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version