मगध महिला कॉलेज : विदा ले रही छात्राओं ने किया पौधारोपण

मगध महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की फाइनल इयर की छात्राओं ने पौधारोपण अभियान चलाया.

By JUHI SMITA | May 14, 2025 7:02 PM
an image

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की फाइनल इयर की छात्राओं ने पौधारोपण अभियान चलाया. यह अभियान उन्होंने कॉलेज और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने के लिए चलाया. छात्राओं ने कॉलेज परिसर में देशी और औषधीय पौधों सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. इस कार्यक्रम में छात्राओं, संकाय सदस्यों और कॉलेज के कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी रही. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल परिसर को सुंदर बनाती है, बल्कि छात्राओं की भावी पीढ़ियों को प्रकृति और अपने संस्थान के साथ एक मजबूत संबंध विकसित करने के लिए प्रेरित करती है. इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ पुष्पांजलि खरे ने छात्राओं की इस विचारशील पहल की प्रशंसा की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा पेड़ लगाना सबसे स्थायी विरासतों में से एक है कि जिसे कोई भी व्यक्ति अपने पीछे छोड़ सकता है. हमारे निवर्तमान बैच का यह कदम उनके चरित्र और जिम्मेदारी की भावना के बारे में बहुत कुछ बताता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version