Patna News : डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर डाकबंगला पर छात्रों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

By SANJAY KUMAR SING | July 3, 2025 1:59 AM
an image

संवाददाता, पटना : डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले छात्रों की भीड़ को पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया. राज्य के अलग-अलग जिलों से एकजुट हुए छात्रों ने डाकबंगला पर जमकर नारेबाजी की. छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए मौके पर कोतवाली थाना, गांधी मैदान थाना समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंच गयी. बैरिकेडिंग से घेर कर छात्रों को डाकबंगला पर ही रोक दिया. एक तरफ तेज बारिश में पुलिस जुटी थी तो दूसरी ओर छात्रों का प्रदर्शन भी जारी थी. बार-बार छात्रों की भीड़ बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, जिसे पुलिस समझाने की कोशिश कर रही थी. कई बार समझाने के बाद भी जब छात्र सड़क से नहीं हटे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों को पीटा, छात्राएं भी हुईं चोटिल

लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ मच गयी. पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई छात्र-छात्राएं सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये. वहीं पुलिस ने छह छात्रों को हिरासत में ले लिया. लाठीचार्ज के दौरान मौके पर भगदड़ सा माहौल हो गया. जाम में फंसे लोग भी गाड़ियां छोड़ हट गये. पटना कॉलेज से छात्रों का प्रदर्शन सुबह शुरू हुआ था. इस दौरान छात्रों ने बीजेपी के सांसद की गाड़ी के सामने नारेबाजी भी की. राज्य के अलग-अलग जिलों से स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर पटना पहुंचे हैं.

शिक्षक भर्ती में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे पटना यूनिवर्सिटी के छात्र राहुल और शिल्पी कुमारी ने कहा कि बिहार में बीपीएससी टीआरइ (शिक्षक भर्ती) में प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाये, क्योंकि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होने से बच्चों का विकास बेहतर होता है. उन्होंने माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती, दारोगा, सिपाही, लाइब्रेरियन, बीपीएससी और अन्य सभी सरकारी नौकरियों में भी 90 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की मांग की. उनका तर्क है कि इससे बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

गांधी मैदान समेत अन्य इलाकों में लगा जाम

प्रदर्शन को लेकर गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड, बेली रोड, इनकम टैक्स समेत अन्य इलाकों में जाम लग गया. चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. भीषण जाम को देखते हुए अलग-अलग जगहों से ट्रैफिक को डायवर्ट कर राहगीरों को निकाला गया. जाम के दौरान कई स्कूली वाहन व अधिकारियों के वाहन भी फंस गये. इसके अलावा जीपीओ गोलंबर फ्लाइओवर पर बैरिकेडिंग कर बुद्ध मार्ग जाने वाले वाहनों को आर ब्लॉक की ओर डायवर्ट कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version