संवाददाता, पटना: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी 2025 देने लाखों छात्रों को चेतावनी जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि फर्जी नोटिस, इमेल, एसएमएस और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक सूचनाओं से छात्र सावधान रहें. एनबीइएमएस के अनुसार कई उम्मीदवारों को झूठे परिणाम या रैंकिंग से जुड़ी जानकारी भेजी जा रही है, जो पूरी तरह फर्जी और भ्रामक हैं. एनबीइएमएस ने साफ कहा है कि वह किसी भी उम्मीदवार को अच्छे अंक दिलाने संबंधी कोई इमेल या एसएमएस नहीं भेजता. अगर किसी उम्मीदवार को ऐसा कोई संदेश प्राप्त होता है या सोशल मीडिया पर वायरल होता है, तो वह सबसे पहले एनबीइएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in या https://nbe.edu.in पर जाकर उसकी सत्यता की जांच करें. बोर्ड ने यह भी बताया है कि जुलाई, 2020 के बाद से एनबीइएमएस को स्कैन करने पर उम्मीदवार सीधे उस नोटिस के आधिकारिक वेबपेज पर पहुंच जाते हैं, जिससे वे यह सत्यापित कर सकते हैं कि सूचना असली है या नहीं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दलाल या एजेंट के बहकावे में न आएं, जो झूठे वादे करके पैसा या व्यक्तिगत जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए केवल एनबीइएमएस की आधिकारिक वेबसाइट और संचार माध्यमों का ही उपयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें