छात्राओं ने देखी विधानसभा के माॅनसून सत्र की कार्यवाही

पटना वीमेंस कॉलेज के सांख्यिकी विभाग की ओर से गुरुवार को बिहार विधान सभा के माॅनसून सत्र में भाग लेने के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया

By JUHI SMITA | July 24, 2025 7:15 PM
an image

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के सांख्यिकी विभाग की ओर से गुरुवार को बिहार विधान सभा के माॅनसून सत्र में भाग लेने के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. बिहार विधानसभा के अनुभाग पदाधिकारी राकेश कुमार ने छात्राओं को विशेष जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं को दर्शक दीर्घा में ले जाया गया, जहां उन्होंने अध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही का अवलोकन किया. सत्र के दौरान मुख्य रूप से बिहार में अवैध मतदाताओं से संबंधित विषय पर चर्चा हुई. सत्र के बाद, छात्राओं को बिहार विधानसभा के केंद्रीय कक्ष व पुस्तकालय का भी भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें राज्य की विधायी व्यवस्था के ऐतिहासिक व कार्यात्मक पक्षों की जानकारी प्राप्त हुई. यह शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए एक ऐसा अनुभव रहा, जिसमें उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार सांख्यिकीय आंकड़े और उनका विश्लेषण नीतिगत निर्णयों के निर्माण में सहायक होते हैं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं. यह कक्षा की पढ़ाई और वास्तविक शासन प्रणाली का एक प्रभावशाली संगम रहा. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ मून और अन्य संकाय सदस्य भी छात्राओं के साथ उपस्थित रहे और दिनभर उपयोगी शैक्षणिक चर्चाओं का मार्गदर्शन करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version