संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में इस बार नये सत्र की छात्राओं के लिए काफी कुछ नया होने वाला है. कुछ नये बदलाव भी देखने को मिलेंगे. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के सहयोग से छात्राओं के लिए आइसीटी लैब तैयार किया जा रहा है. इसमें छात्राएं कंप्यूटर सीखेंगी. इसके अलावा प्रैक्टिकल लैब में पैनल लाइव मॉनिटर लगाया गया है. जानवरों का डिसेक्शन अब लैब में बंद हो गया है, ऐसे में सिलेबस और प्रैक्टिकल की जानकारी के लिए लैब में यह पैनल लगाया गया है. इसमें छात्राएं लाइव सिलेबस से जुड़े जानवरों के डिसेक्शन के साथ विभिन्न अंगों की कार्यप्रणाली को भी देख और समझ सकेंगी. पूरे कॉलेज में लंबे समय के बाद 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. वहीं 21 जुलाई को कॉलेज कैंपस में कॉलेज के फाउंडर की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें