बिहार के तीन मेडिकल कॉलेजों में इसी साल से होगी पढ़ाई, सीटें बढ़कर होंगी 360
Medical Colleges of Bihar: शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) से अनुमति मिलने के बाद 500-500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 120-120 सीटों पर नामांकन होगा.
By Ashish Jha | January 9, 2025 7:55 AM
Medical Colleges of Bihar: पटना. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जल्द ही बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लक्ष्य को पा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के तीन जिलों में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में इसी साल से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. सीवान, मधुबनी के झंझारपुर एवं वैशाली के महुआ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत इसी वर्ष होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इन तीनों जगहों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
मेडिकन स्टाफ की नियुक्ति जल्द
इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण से राज्य मेंसरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी. इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण के बाद वहां कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके बाद अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा. शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) से अनुमति मिलने के बाद 500-500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 120-120 सीटों पर नामांकन होगा. इस प्रकार, राज्य में मेडिकल में नामांकन के लिए 360 सीटें बढ़ जाएगी.
अपने ही जिले में हो सकेगा गंभीर रोगों का इलाज
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इन सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के संचालन शुरू होने से मरीजों के आउटडोर एवं भर्ती मरीजों के इलाज की सुविधा बढ़ जाएगी. गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में होगा. खासकर, उत्तर बिहार के मरीजों के इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच एवं एम्स या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआइएमएस) में मरीजों की भीड़ में कमी आएगी. साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉजेल और एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर पर भी मरीजों का दबाव कम होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.