पटना में बेटा-भतीजा समेत सहरसा के दारोगा को मारी गोली, पंचायती के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना के धनरुआ में जमीन विवाद के पंचायती के दौरान झड़प दो पक्षों में हो गयी. जिसमें ताबड़तोड़ गोली भी चली. सहरसा के एक दारोगा और उनके बेटे और भतीजे को गोली लगी है. तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2025 6:37 AM
feature

पटना में बिहार पुलिस के दारोगा समेत तीन लोगों को गोली मारी गयी. जमीन विवाद को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी जो अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया. गोली लगने से सहरसा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह समेत उनके बेटे और भतीजे को गोली लग गयी.तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

पंचायती के दौरान विवाद में चली गोली

धनरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बौरही पंचायत के सेवती गांव में यह घटना हुई है. रविवार को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. अचानक दोनों पक्ष बीच में ही भिड़ गए और गोलीबारी शुरू हो गयी. करीब दर्जन भर राउंड गोली चली जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए.

ALSO READ: पटना में आधा दर्जन से अधिक कोरोना मरीज और मिले, एक्टिव केस की संख्या अब 40 के करीब

दारोगा समेत बेटे-भतीजे को लगी गोली

सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजे रोहित को गोली लगी. सावन को तीन गोली मारी गयी जबकि रोहित के पेट में गोली लगी है जिससे उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.

ससुराल की जमीन के विवाद का है मामला

बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह सारण जिले के नया गांव के निवासी हैं और सेवती गांव में उनकी ससुराल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ये विवाद नौ बीघे की जमीन को लेकर छिड़ा. पिछले दो वर्षों से दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर तनातानी चल रही थी. तीन दिन पहले विवाद गहराया जब खेत की जुताई का विरोध एक पक्ष के द्वारा किया गया. रविवार को इसी के समझौते को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी.

29 लोगों पर केस दर्ज

पंचायत के दौरान एक पक्ष ने जमीन के कागजात दिखाए तो दूसरे पक्ष ने उसे फर्जी बताया. जिसके बाद माहौल गरमा गया अैर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी और फायरिंग शुरू हो गयी. धनरुआ थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के आवेदन पर 9 नामजद और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले की जांच चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version