आईआईटी दिल्ली से किया बी.टेक
पंजाब के बरनाला जिले में 3 जून 1990 को जन्मे तुषार सिंगला ने अपनी शुरुआती शिक्षा के बाद आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इसके बाद उन्होंने जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का निर्णय लिया और यूपीएससी की तैयारी शुरू की. शुरुआती असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में वर्ष 2014 की यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक के साथ चयनित हो गए. उनका वैकल्पिक विषय कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग था.
2015 बैच के हैं आईएएस अधिकारी
2015 बैच के इस आईएएस अधिकारी की कार्यशैली में स्पष्टता, जिम्मेदारी और जनता के प्रति जवाबदेही की झलक साफ देखी जाती है. वे हर काम को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने पर जोर देते हैं. कई अधिकारी भी मानते हैं कि डीएम तुषार सिंगला की कार्यशैली ने सिस्टम को गति दी है और कर्मचारियों में अनुशासन का माहौल पैदा किया है.
किशनगंज में पूर्व में पदस्थापित रहते हुए भी उन्होंने विकास कार्यों की नई दिशा दी थी. अब बेगूसराय में भी उनका प्रभाव शहर की सुंदरता, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के विकास में देखा जा सकता है. चाहे अतिक्रमण हटाना हो या फिर जन समस्याओं का त्वरित समाधान सिंगला हर स्तर पर सक्रिय नजर आते हैं.
जनता के बीच लोकप्रिय हैं सिंगला
जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यही है कि वे केवल आदेश देने वाले अधिकारी नहीं हैं, बल्कि मौके पर पहुंचकर खुद निगरानी करने वाले प्रशासनिक नेता हैं. यही कारण है कि बेगूसराय की नई पहचान बनाने में उनका नाम अग्रणी रूप से लिया जा रहा है.
Also Read: बिहार में 4 करोड़ वोटरों को नहीं देने होंगे दस्तावेज, चुनाव आयोग इन लोगों से मांगेगा प्रमाण