पटना के मरीन ड्राइव पर जलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने
Patna News: राजधानी पटना के JP गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टला है. पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही एक कुरियर मैक्सी में अचानक आग लग गई. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है.
By Abhinandan Pandey | January 27, 2025 2:55 PM
Patna News: राजधानी पटना के JP गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टला है. पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही एक कुरियर मैक्सी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद ड्राइवर और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में कोई सामान नहीं था.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन टीम के अधिकारी दयानंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया. ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी की इंजन से अचानक धुआं निकलने के बाद यह हादसा हुआ. हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. घटना के दौरान मरीन ड्राइव पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.