पटना . कृषि विभाग ने जुलाई और अगस्त माह में खरीफ फसलों, सब्जियों और बागवानी के लिए किसानों को सुझाव दिये हैं. इन महीनों में धान, मक्का, बाजरा, मूंगफली, और फलदार वृक्षों आदि से जुड़े कृषि कार्य वैज्ञानिक तरीके से कर किसान उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं. जुलाई माह के अंत तक धान की रोपाई पूरी कर लें. जुलाई माह में मिर्च, टमाटर, और गोभी के बीजों को बीजोपचार के बाद बीज स्थली में बोएं. जुलाई में रोपे गये धान में आवश्यकता के मुताबिक, यूरिया का छिड़काव करें. बरसाती सब्जियों में निकाई-गुड़ाई और जल निकासी सुनिश्चित कर लें. मिर्च, बैंगन, और टमाटर की रोपाई करें. अप्रैल-मई में तैयार किये गये गड्ढों में पपीता, आम, और लीची के पौधे अगस्त माह के अंत तक लगाएं.
संबंधित खबर
और खबरें