पहले पत्नी, अब पति- एक ही कमरे में मौत
मृतकों की पहचान मोहम्मद जावेद उर्फ रिंकू (उम्र 28) और उनकी पत्नी फरजाना प्रवीण उर्फ फरहाना खातून (उम्र 22) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, फरजाना ने 21 दिन पहले शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. और अब, उसी कमरे में, उसी दिन (शनिवार) को जावेद ने भी फांसी लगा ली.
परिवार में डिप्रेशन और तनाव की बात, मगर…
परिजनों का कहना है कि फरजाना पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी, और उसकी मौत के बाद जावेद डिप्रेशन में चला गया था.वह गुमसुम रहने लगा था और किसी से खुलकर बात नहीं करता था. लेकिन एक ही कमरे में दोनों की मौत होना और वो भी ठीक 21 दिन के अंतराल पर—यह एक साधारण मानसिक तनाव की कहानी से ज्यादा कुछ कहता है.
क्या हो सकता है मामला कुछ और?
स्थानीय लोग और कुछ परिजन भी अब यह सवाल उठाने लगे हैं कि कहीं इस मामले में कोई साजिश तो नहीं? क्या किसी तरह का मानसिक या भावनात्मक उत्पीड़न था? या फिर कोई ऐसा रहस्य, जो अब तक सामने नहीं आया?
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा
बच्ची का भविष्य अधर में
सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि दंपत्ति की 14 माह की एक बच्ची अब पूरी तरह अनाथ हो चुकी है। उसके भविष्य की जिम्मेदारी किस पर होगी—यह सवाल भी सामने है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल
राघोपुर गांव इस दोहरी त्रासदी से गहरे सदमे में है.लोग सहमे हुए हैं और बार-बार यही कह रहे हैं- क्या यह सिर्फ आत्महत्या थी, या पर्दे के पीछे कुछ और?
इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी