आत्महत्या या कुछ और? 21 दिन में पति-पत्नी की एक ही कमरे में एक ही तरीके से मौत ने खड़े किए कई सवाल

Patna News: घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं. थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है.

By Paritosh Shahi | April 19, 2025 9:18 PM
an image

Patna News, मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव से एक ऐसी रहस्यमय और दुखद खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. एक ही कमरे में, महज़ 21 दिनों के भीतर, पहले पत्नी और फिर पति ने आत्महत्या कर ली. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है—क्या ये आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है?

पहले पत्नी, अब पति- एक ही कमरे में मौत

मृतकों की पहचान मोहम्मद जावेद उर्फ रिंकू (उम्र 28) और उनकी पत्नी फरजाना प्रवीण उर्फ फरहाना खातून (उम्र 22) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, फरजाना ने 21 दिन पहले शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. और अब, उसी कमरे में, उसी दिन (शनिवार) को जावेद ने भी फांसी लगा ली.

परिवार में डिप्रेशन और तनाव की बात, मगर…

परिजनों का कहना है कि फरजाना पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी, और उसकी मौत के बाद जावेद डिप्रेशन में चला गया था.वह गुमसुम रहने लगा था और किसी से खुलकर बात नहीं करता था. लेकिन एक ही कमरे में दोनों की मौत होना और वो भी ठीक 21 दिन के अंतराल पर—यह एक साधारण मानसिक तनाव की कहानी से ज्यादा कुछ कहता है.

क्या हो सकता है मामला कुछ और?

स्थानीय लोग और कुछ परिजन भी अब यह सवाल उठाने लगे हैं कि कहीं इस मामले में कोई साजिश तो नहीं? क्या किसी तरह का मानसिक या भावनात्मक उत्पीड़न था? या फिर कोई ऐसा रहस्य, जो अब तक सामने नहीं आया?

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा

बच्ची का भविष्य अधर में

सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि दंपत्ति की 14 माह की एक बच्ची अब पूरी तरह अनाथ हो चुकी है। उसके भविष्य की जिम्मेदारी किस पर होगी—यह सवाल भी सामने है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल

राघोपुर गांव इस दोहरी त्रासदी से गहरे सदमे में है.लोग सहमे हुए हैं और बार-बार यही कह रहे हैं- क्या यह सिर्फ आत्महत्या थी, या पर्दे के पीछे कुछ और?

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version