पटना वीमेंस कॉलेज में समर कैंप का हुआ समापन

पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को किया गया.

By JUHI SMITA | June 6, 2025 6:36 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को किया गया. सबसे पहले छात्राओं के वजन की जांच की गयी. इसके बाद छात्राएं जिम्नेजियम में इनडोर खेलों और व्यायाम में सम्मिलित हुईं. स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ मंजुला सुशीला ने छात्राओं को कॉलेज में उपलब्ध जिम्नेजियम सुविधाओं की जानकारी दी. छात्राओं ने समूहों में विभाजित होकर शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम आदि खेलों में भाग लिया, जबकि अन्य ने जिम उपकरणों का अवलोकन और अभ्यास किया. इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली छात्राओं के पुरस्कृत किया गया. ””बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट”” प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ सुमित रंजन और डॉ धर्मेंद्र राय ने किया और विजेताओं को डॉ मंजुला सुशीला ने सम्मानित किया गया. यह समर कैंप डॉ मंजुला सुशीला के नेतृत्व में और स्टूडेंट काउंसिल रिया नागवंशी (स्पोर्ट्स सेक्रेटरी), खुशी खेस (जॉइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी) और जागृति कुमारी (जनरल सेक्रेटरी) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version