संवाददाता, पटना शहर के निजी स्कूलोंं में बच्चों की गर्मी की छुट्टी मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जायेगी. छुट्टी के दिनों में शहर के विभिन्न स्कूलोंं में समरकैंप का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चोंं को इस बार स्पोर्ट्स, क्लचलर इवेंट के अलावा हैंडीक्राफ्ट की भी जानकारी दी जायेगी. समरकैंप के लिए विभिन्न स्कूलोंं की ओर से 600 से 1000 रुपये तक शुल्क लिया जायेगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान अधिकतर स्कूलों में एक सप्ताह तक समर कैंप का आयोजन कराया जायेगा. इसमें बच्चों को विभिन्न स्पोर्ट्स के साथ ही नृत्य-संगीत और हैंडीक्राफ्ट में ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही शहर के विज्ञान केंद्र में भी समर वैकेशन हॉबी कैंप 19 से 31 मई तक समर कैंप आयोजित किया जायेगा. इन स्कूलोंं में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी संत जेवियर्स हाइस्कूल – 17 मई से 23 जून संत माइकल हाइस्कूल- 17 मई से 23 जून लोयला हाइस्कूल- 17 मई से 23 जून संत डोमेनिक सैवियोज- 19 मई से 26 जून संत कैरेंस हाइस्कूल- 17 मई से 23 जून केंद्रीय विद्यालय- 08 मई से 18 जून कार्मेल हाइस्कूल- 15 मई से 15 जून संत जोेसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल- 17 मई से 23 जून नॉट्रेडेम एकेडमी- 17 मई से 23 जून
संबंधित खबर
और खबरें