अनंत सिंह को मोकामा से जीतने नहीं देंगे सूरजभान? हो गया ऐलान, 12000 राजपूत वोटर करेंगे खेल
Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ अनंत सिंह होंगे, जबकि दूसरी तरफ सूरजभान सिंह. सूरजभान सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी अनंत सिंह के खिलाफ खड़ा होगा, वह उसके साथ खड़े होंगे.
By Paritosh Shahi | April 7, 2025 9:42 PM
Bihar Elections 2025: मोकामा विधानसभा सीट की चुनावी दंगल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूरजभान सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह मोकामा में अनंत सिंह को जीतने नहीं देंगे. सूरजभान सिंह ने यह भी कहा कि जो भी अनंत सिंह के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनका समर्थन करेंगे. आंबेडकर जयंती के निमंत्रण के लिए पहुंचे सूरजभान सिंह ने कहा कि इस बार मोकामा विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरोध में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे.
पत्रकारों से बोले- पुरजोर विरोध करेंगे
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर में पहुंचे सूरजभान सिंह ने 14 तारीख को आंबेडकर जयंती के मौके पर समर्थकों को पटना आने का निमंत्रण दिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार मोकामा विधानसभा में पूर्व विधायक अनंत सिंह का जोरदार विरोध करेंगे.
राजपूत वोटर निभाते हैं अहम भूमिका
सूरजभान सिंह के साथ मौजूद करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भी कहा कि जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे. भोनु सिंह ने भी सूरजभान सिंह का साथ देने का वादा किया. मोकामा विधानसभा का पंडारक प्रखंड राजपूत बहुल एरिया है. यहां राजपूत समुदाय के करीब 12 हजार से अधिक वोट हैं. ये वोटर चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं.
इस दौरान सूरजभान सिंह ने राजद के साथ गठबंधन पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन जो भी मोकामा के हित में काम करने वाला उम्मीदवार होगा, उनका समर्थन किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.