Bihar News: लखीसराय में बेलगाम डीजे गाड़ी ने दरवाजे पर बैठी महिलाओं को रौंदा, दो की मौत

Bihar Road Accident: लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक अनियंत्रित डीजे गाड़ी ने दरवाजे पर बैठी महिलाओं को रौंद दिया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि एक महिला जख्मी है. चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 11, 2025 1:33 PM
feature

Bihar Road Accident: लखीसराय में डीजे लोड अनियंत्रित पिकअप ने घर के दरवाजे पर बैठी महिलाओं को रौंद दिया. सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव की यह घटना है. घटना शनिवार रात की है. हादसे में दो महिलाएं की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गयी.

मृतकों की जानकारी

मृतक की पहचान बाकरचक गांव के रहने वाले स्व. फूचो महतो की पत्नी 80 वर्षीय पार्वती देवी और इसी गांव के रहने वाले स्व. भूखन साव की पत्नी 62 वर्षीय मालती देवी के रूप में हुई. जबकि हादसे में इसी गांव के रहने वाले सुबोध साव की पत्नी 35 वर्षीय कुसुम देवी जख्मी हो गयी.

ALSO READ: Video: ‘अपने को सरपंच समझते हैं…’ ट्रंप पर भड़का राजद, सीजफायर वाले पोस्ट पर मनोज झा फायर

मोटरसाइकिल और बिजली के खंभे में भी मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक डीजे लोड नियंत्रित वाहन ने ग्रामीण सड़क पर खड़ी दो बाइक,एक साइकिल एवं बिजली के पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी खड़ी करके भागने में सफल रहा. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है.

चालक के नशे में होने की हो रही चर्चा

इधर, घटना को लेकर चर्चा है कि वाहन का चालक नशे की हालत में था. जिससे यह घटना हुई. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी चालक की पहचान नहीं हो पायी है. न ही उसके अल्कोहल का सेवन करने की पुष्टि हो पायी है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस द्वारा दोनों शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है.

अचानक गाड़ी के असंतुलित हो जाने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक डीजे लोड पिकअप गाड़ी ग्रामीण सड़क पर खड़ी थी. वहीं महिलाएं घर के दरवाजे पर बैठी थीं. ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट किया, गाड़ी उछलकर दरवाजे पर बैठी महिलाओं से जा टकरायी. आनन-फानन में ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने वाहन को जब्त किया है.

थानाध्यक्ष मानिकपुर बोले..

मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि वाकरचक गांव में डीजे लोड पिकअप ने अपने दरवाजे पर बैठी महिलाओं को टक्कर मार दिया. जिससे दो महिलाओं की मौत हुई है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले को लेकर अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version