संवाददाता, पटना :आइजीआइएमएस में चौथे स्टेज के कैंसर की आधुनिक हाइपैक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में हाइपैक सर्जरी पांच से छह लाख रुपये में की जाती है, जबकि आइजीआइएमएस में करीब 50 से 65 हजार रुपये में ही यह सुविधा शुरू होने जा रही है. हाइपैक सर्जरी पेट, बड़ी आंत, ओवेरियन, पैरीटोनियम कैंसर आदि में की जाती है. आइजीआइएमएस में कैंसर मरीजों का इलाज दवा, ऑपरेशन व रेडिएशन विधि से किया जा रहा है. पेट के कई हिस्सों में फैल चुके कैंसर का ऑपरेशन कठिन होता है. ऐसे मरीज को हाइपैक सर्जरी के लिए मुंबई, दिल्ली या पटना के कुछ बड़े अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है. मरीजों की सहूलियत के लिए आइजीआइएमएस प्रशासन की ओर से हाइपैक सर्जरी की कवायद शुरू करने जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें