सुशील मोदी का बड़ा बयान- मैं किसी पद की रेस में नहीं, राजनीति में कोई दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं
Bihar Political Crisis|सुशील मोदी ने कहा है कि राजनीति में कोई भी दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा है कि मैं किसी पद की रेस में नहीं हूं. इसके पहले बिहार के एक और उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा था कि राजनीति में दरवाजे खुलते और बंद होते रहते हैं.
By Mithilesh Jha | January 26, 2024 4:24 PM
Bihar Political Crisis|भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में चल रही तनातनी के बीच सुशील मोदी के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि राजनीति में कोई भी दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा है कि मैं किसी पद की रेस में नहीं हूं. इसके पहले बिहार के एक और उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा था कि राजनीति में दरवाजे खुलते और बंद होते रहते हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता.
राजद ने कल विधायकों की बैठक बुलाई
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने विधायकों की बैठक बुला ली है. बैठक कल एक बजे बुलाई गई है. उधर, राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज शाम तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है. राजद सांसद मनोज कुमार झा ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि बिहार में असमंजस की स्थिति है. उन्होंने कहा कि लोग कन्फ्यूजन में हैं. इस कन्फ्यूजन को दूर करने की जिम्मेदारी जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार की है.
मनोज कुमार झा ने यह भी कहा कि राजद किसी जोड़तोड़ में नहीं लगा है. उनकी पार्टी नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार कर रही है. जो खबरें आ रहीं हैं, उससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है और इसे नीतीश कुमार को दूर करना चाहिए. मनोज कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार शाम तक अपनी स्थिति स्पष्ट कर दें. इस बीच, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अभिषेक झा का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि बैठक करके सभी कन्फ्यूजन को दूर कर लेंगे.
राजभवन में नीतीश कुमार के साथ बैठे अशोक चौधरी
उधर, राजभवन की हाई टी में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नहीं जाने के बाद बिहार की राजनीति को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. नीतीश कुमार के पास उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कुर्सी पर राजभवन में अशोक चौधरी बैठे नजर आए. तेजस्वी यादव की पर्ची हटाकर वहां अशोक चौधरी बैठे. इसके बाद इस चर्चा को और बल मिला कि नीतीश कुमार एक बार फिर राजद से नाता तोड़कर भाजपा के साथ जा सकते हैं. इस बीच, जदयू के सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.