सुशील मोदी ने RJD को दी चुनौती; कहा-हिम्मत है तो राजद तीन तलाक, बहु-विवाह व हिजाब का विरोध करे

सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह की वैधानिक आयु समान रखने के पक्ष में है, लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दकियानूसी राय के साथ क्यों खड़ी है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 10:20 PM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि श्री रामचरितमानस की निंदा करने वाले मंत्री चंद्रशेखर का बचाव करने वाले राजद में यदि हिम्मत है तो वह कुरान की विवादास्पद आयतों और मुस्लिम समाज में प्रचलित बहु-विवाह, तीन तलाक, निकाह हलाला, हिजाब और 15 साल की रजस्वला नाबालिग बेटियों के विवाह को जायज ठहराने जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करें.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजद ने चुप्पी क्यों साध ली?

सुशील मोदी ने कहा कि राजद बताये कि वह सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता के विरुद्ध क्यों है, जबकि बाबा साहब रचित संविधान में इस संहिता को लागू करने का मंतव्य दिया गया है? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह की वैधानिक आयु समान रखने के पक्ष में है, लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दकियानूसी राय के साथ क्यों खड़ी है? फौरी तीन तलाक को अवैध घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजद ने चुप्पी क्यों साध ली?

राजद वोट बैंक के लिए तीन तलाक का समर्थन करता है

सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजद वोट बैंक के लिए तीन तलाक का समर्थन करता है और इसी मंशा से मुस्लिम महिलाओं के लैंगिक समानता के अधिकार का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि राजद मुस्लिम समाज की भावनाओं के आगे घुटने टेक कर उनकी मध्यकालीन कुरीतियों तक का विरोध नहीं करता, जबकि राम मंदिर और हिंदू धर्मग्रंथ के विरुद्ध जहर उगलने वाले जगदानंद और चंद्रशेखर का बचाव करता है.

Also Read: सुशील मोदी ने बिहार सरकार को बताया हिंदू विरोधी, कहा- मानस द्रोही मंत्री को बर्खास्त करें नीतीश

चंद्रशेखर के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गयी?

सुशील मोदी ने कहा कि जब भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, तब पार्टी ने तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. अब तेजस्वी यादव बताएं कि मानस-निंदक चंद्रशेखर के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? क्या राजद के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं का कोई मोल नहीं है? यह अहंकार पार्टी पर भारी पड़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version