पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को विपक्ष पर हमला बोला है. विपक्ष के मुख्यमंत्री के बाहर नहीं निकलने के हमलों पर पलटवार करते हुए उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ”अब मुख्यमंत्री आवास में न नाच-गाना होता है, न वहां अपराधियों को छिपाया जाता है.”
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई जानने और जनता से संवाद बनाने के लिए विकास यात्रा जैसी 12 यात्राएं कीं. दिमागी दिवालियेपन की हद है कि जब कोई डिजिटल माध्यम से काम करे, तो कहो- घर से क्यों नहीं निकलते? …और जब आप जनता के बीच जाएं, तो कहो- सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे अनेक गैरजिम्मेदार बयानों के चलते ही लोकसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हुआ था.”
नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई जानने और जनता से संवाद बनाने के लिए विकास यात्रा जैसी 12 यात्राएँ कीं।
दिमागी दिवालियेपन की हद है कि जब कोई डिजिटल माध्यम से काम करे, तो कहो- घर से क्यों नहीं निकलते?
और जब आप जनता…. pic.twitter.com/Crd3kvgaAf— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2020
डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के घर से बाहर नहीं निकलने का बचाव करते हुए उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”कोरोना काल में ‘वर्क फ्राम होम’ का न्यू नार्मल दुनिया मान रही है, लेकिन जेल से पार्टी चलानेवाले लालू प्रसाद लालटेन युग की अवैज्ञानिक सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.” वे एक ऐसे मुख्यमंत्री पर सरकारी आवास से बाहर न निकलने का हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं, जो डिजिटल माध्यम से रोजाना 16 घंटे गरीबों-मजदूरों सहित सभी वर्गों की सेवा में लगा है.”
कोरोना काल में "वर्क फ्रॉम होम" का न्यू नार्मल दुनिया मान रही है, लेकिन जेल से पार्टी चलाने वाले लालू प्रसाद लालटेन युग की अवैज्ञानिक सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
वे एक ऐसे मुख्यमंत्री पर सरकारी आवास से बाहर न निकलने का हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं, जो डिजिटल माध्यम से…. pic.twitter.com/oZzIuAoxfb— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2020
साथ ही एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए राजद शासनकाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”नीतीश कुमार ने काम के बल पर बिहार का मान बढ़ाया और काम के बल पर ही एनडीए जनता का भरोसा जीत कर सत्ता में लौटता रहा. काम के बल पर ही मतपेटियों से निकलने वाला भूत (लालू का जिन्न) भगाया गया. अब मुख्यमंत्री आवास में न नाच-गाना होता है, न वहां अपराधियों को छिपाया जाता है.”
नीतीश कुमार ने काम के बल पर बिहार का मान बढ़ाया और काम के बल पर ही एनडीए जनता का भरोसा जीत कर सत्ता में लौटता रहा।
काम के बल पर ही मतपेटियों से निकलने वाला भूत ( लालू का जिन्न) भगाया गया।
अब मुख्यमंत्री आवास में न नाच-गाना होता है, न वहां अपराधियों को छिपाया जाता है। pic.twitter.com/7MKxYaODIG— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2020
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान